21-Aug-2023
पटना नगर निगम के अंतर्गत गृहस्वामी द्वारा नामांतरण/दाखिल -खारिज हेतु दाखिल किये गए आवेदन पर सुनवाई के उपरानत पारित किये गए सभी आदेश को 24 घंटे के अंदर पटना नगर निगम के वेबसाइट पैर अपलोड करना सुनिशिचित करें।
27-May-2023
AutoMap Portal पर नक्शा स्वीकृति के लिए आवेदन बिहार भवन उपविधि 2014 यथा संशोधित 2022 के तहत् जमा नहीं किये जाने से संबंधित
25-May-2023
बिहार भवन (संशोधन) उपविधि 2022 के आलोक में तकनिकी कर्मियों एवं बिल्डर के रजिस्ट्रेशन हेतु आदेश
04-Mar-2023
पटना नगर निगम में संपत्ति-कर एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन शुल्क कि वसूली हेतु सभी वार्डों में कैंप के आयोजन हेतु
24-Aug-2022
स्वच्छता सर्वेक्षण - 2023 के By Citizen -for Citizen घटक के तहत पटना नगर निगम में स्वच्छता से संबंधित कुछ अलग कार्य करने वाले Man एवं Woman को चिन्हित कर 'Swachhata Champion ' recognise किया जाना है , उक्त के अलोक में PMU IT Team , पटना को आदेश दिया जाता है की स्वच्छता चैंपियन हेतु पोस्टर एवं गूगल फॉर्म को पटना नगर निगम के ऑफिसियल वेबसाइट पर लाइव करना सुनिश्चित करेंगे |
08-Jul-2022
निगम कार्यहित एवं कार्य की आवशयकता को देखते हुए पटना नगर निगम के निम्नाकित पदाधिकारियों को निगम मुख्यालय में उनके नाम के सामने अंकित नव आवंटित कार्य करने का आदेश दिया जाता है |
30-Jun-2022
पटना नगर निगम का Website Software & Maintenance of Software/PMC Website (www.pmc.bihar.gov.in) को बनाने एवं इसके रख -रखाव , देख -रेख तथा आवश्यकतानुसार इसमें सुधार करने वाली एजेंसी Mass Info Solution Pvt. Ltd का अवधि विस्तार करने के संबंध में |
23-Jun-2022
सभी दैनिक /एजेंसी प्रदत्त सफाई कर्मी अंतिम रूपेण निदेशित है की आपके अवैध अनुपस्थिति अथवा अल्प कार्यावधि को आपके सेवा उन्मुक्ति का आधार स्वीकार करते हुए माह में 10 दिनों से अधिक अवैध अनुपस्थिति अथवा अल्पावधि कार्य पर उपस्थिति की स्थिति में आपसे स्पष्टीकरण प्राप्त कर नियमानुसार कार्य के संबंध में |
16-Jun-2022
बिहार राज्य में कोविड -19 के प्रसार एवं संक्रमण की दर में हो रही वृद्धि के फलस्वरूप पटना नगर निगम के सभी कार्यालयों में अवस्थित बायोमैट्रिक उपस्थिति अगले दो सप्ताह तक अस्थायी रूप से स्थगित किया जाता है |
23-May-2022
पटना नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत बरसात के मौसम में जल-जमाव व् अन्य समस्याओ से नागरिकों से प्राप्त शिकायत के तवरित निष्पादन हेतु नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जाती है, जिसका कार्यालय 25 मई 2022 से 30 सितम्बर 2022 तक संचालित रहेगी |